चोरी का एक नफर वांछित अपचारी गिरफ्तार
आजमगढ़। को वादी श्री अरविन्द पाण्डेय पुत्र देवदत्त पाण्डेय ग्राम पुनर्जी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ की लिखित सूचना पर मु0अ0स0 129/2019 धारा 457/380 भादवि विरुद्ध अज्ञात के पंजीकृत किया गया। विवेचना से अपचारी सत्यशील पाण्डेय उर्फ लकी पाण्डेय पुत्र सुनील कुमार पाण्डेय ग्राम पुनर्जी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ हाल पता ग्राम धनहुआ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया ।
दिनांक 14.03.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे वांछित की गिरफ्तारी के चलाये गये अभियान के क्रम में मु0अ0स0 129/2019 धारा 457/380/120बी भादवि से सम्बन्धित वाछिंत अपचारी सत्यशील पाण्डेय उर्फ लकी पाण्डेय पुत्र सुनील कुमार पाण्डेय ग्राम पुनर्जी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को समय करीब 09.10 बजे अभियुक्त को उसके घर ग्राम धनहुआ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment