लड़की को बहला-फुसलाकर लेकर भगा ले जाने वाला गिरफ्तार, लड़की बरामद
आजमगढ़ । दिनांक 23.04.2021 को वादिनी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि मेरी पुत्री को एक गांव का लड़का बहला-फुसलाकर लेकर भाग गया है के संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र में मामुर थे कि उ0नि0 को प्रभारी निरीक्षक फूलपुर द्वारा अवगत कराया गया कि मु0अ0सं0 61/2021 धारा 363/366 भा0द0वि से सम्बन्धित अभि0 व पीड़िता को थाना शांहगंज जनपद जौनपुर के पीआरवी 3810 के कर्म0गण द्वारा इवेन्ट की सूचना पर थाना शाहंगज जनपद जौनपुर मे लाया गया है जिसके समबन्ध मे SHO थाना शाहंगज जनपद जौनपुर द्वारा अवगत कराया गया।
इस सूचना पर उ0नि0 मय हमराही कर्मचारी गण के थाना हाजा से प्रस्थान कर रास्ते मे ही पीड़िता की माता को जरिये उचित माध्यम बरामदगी के सम्बन्ध मे अवगत कराकर थाना शाहगंज पहुँचने के कहा गया उ0नि0 मय हमराहियान थाना शांहगंज जनपद जौनपुर पहुँचे तो थाना परिसर मे मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता व अभियुक्त के साथ पीडित की माता / वादिनी मौजूद मिले पूछने पर पीड़िता की माता द्वारा बताया गया कि साहब यहि वो लड़का है जो दिनांक 23/4/2021 को मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया था इतमिनान होने पर हिरासत पुलिस मे लिया गया।
Comments
Post a Comment