कोरोना को हराने के लिये कोविड-19 टीकारण अभियान जारी
आजमगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिये कोविड-19 टीकाकरण अभियान जारी है। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह भी है। इसके बाद भी महामारी के खिलाफ लड़ाई में लापरवाही भारी पड़ रही है। शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार 2977 व्यक्तियों के सैंपल लिए गये जांच में 311 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 424 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिये गये हैं। इस प्रकार लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में रिकवरी 71.11 फीसदी दर्ज की गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 12.960 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 9,217 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। 3, 629 सक्रिय केस हैं। जबकि पूर्व के 95 मरीजों की मरने की संख्या अब तक 114 हो गई है।। जिसमें 4,75,132 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 1313 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
वहीं कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में शनिवार को जिले के 30 स्थानों व वैक्सीनेशन हुआ। 300 लक्ष्य के सापेक्ष 2020 लोगांे का टीकारण कराया गया, जो लक्ष्य 67.4 फीसदी रहा। सीएमओ डा0 एके मिश्रा ने बताया कि वैक्सीन सुरक्षित है। इसलिये 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीकारण करा लेना चाहिए ।
Comments
Post a Comment