मऊ में बाईक की टक्कर से समाचार पत्र विक्रेता की मौत
मऊ। नगर के रोडवेज पर सुबह राष्ट्रीय इंटर कालेज से अखबार देकर लौट रहे समाचार पत्र विक्रेता को आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे बाईक सवार ने टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
समाचार पत्र विक्रेता 56 वर्षीय फूलचंद यादव पुत्र स्वर्गीय विश्वंभर यादव आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के टिसौरा गांव के रहने वाले थे। प्रतिदिन की भांति रविवार की सुबह वह अपनी दुकान से राष्ट्रीय इंटर कालेज में अखबार देकर पैदल ही वापस अपनी दुकान लौट रहे थे। वह अभी आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग पर सड़क पार कर किनारे पहुंचे ही थे कि पीछे से आए रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क पर गिर गए। परिजन उन्हें एक अस्पताल में ले गए। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Comments
Post a Comment