1360 जांच रिपोर्ट निगेटिव, 12 जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव-ए.के. मिश्रा
आजमगढ । मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके मिश्रा ने बताया कि अब तक 1564 सैम्पल सरकारी लैब में व 56 सैम्पल प्राइवेट लैब में कुल 1620 सैम्पल भेजे गये है। सरकारी लैब में 1564 सैम्पल भेजे गये, जिसमें 1372 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है, जिसकें अन्तर्गत 1360 जांच रिपोर्ट निगेटिव व 12 जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। अभी 192 जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
इसी प्रकार प्राईवेट लैब में 56 सैम्पल भेजे गये, जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है, जिसके अन्तर्गत 55 जांच रिपोर्ट निगेटिव तथा 1 जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। इस प्रकार कुल 13 पाॅजिटिव केस है, जिसमें से 8 मरीज ठीक होेने के बाद डिस्चार्ज हो चुके है। एक व्यक्ति जो दिल्ली से आया था, की मृत्यु हो चुकी है और अभी 04 मरीज एक्टीव है।
Comments
Post a Comment