सिधारी पुलिस की सक्रियता से किशोरी के साथ गैंगरेप करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

           आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रोफेसयर त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध व अपराधियो व वारण्टियो की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे है अभियान में प्रभारी निरीक्षक  विनय कुमार  मिश्र  मय हमराही के क्षेत्र मे मौजूद थे जरिए मुखबीर ज्ञात हुआ कि मुकदमा अपराध संख्या  77/20  धारा 376 डी भारतीय दण्ड विधान सहिंता व 5/6  पोक्सो एक्ट से  सम्बधित अभियुक्तगण बैभव सिंह उर्फ आदर्श  सिंह पुत्र बलवन्त सिंह ग्राम बघावर थाना, रौनापार हाल मुकाम पता चकगोरया थाना सिधारी जनपद आजमगढ़, राजकुमार श्रीवास्तव  पुत्र  रविशंकर  श्रीवास्तव  ग्राम मार्टिनगंज थाना, दीदारंगज वर्तमान पता  चकगोरया थाना  सिधारी  आजमगढ़  पहलवान तिराहे पर मौजूद है तथा कही भागने  के फिराक है इस सूचना  पर   पहलवान तिराहा पहुँचकर मुखबीर के इशारे  पर गिरफ्तार किया गया  जिसको थाना लाकर आवश्यक विधिक  कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। 
  बताते चले कि 13 मई को वादी  मुकदमा उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि लगभग समय 2 बजे मेरी मोबाईल पर साधु सिंह ने फोन किया कि राघवेन्द् राय के घर के पास जल्द आइये मै वह मोटर साईकिल से तत्काल पहुचा पहुचते ही मेरी नाबालिक किशोरी  उम्र लगभग 15 वर्ष मुझे देखी तो रोती हुई आई और रोते हुए कहने लगी की बैभव पुत्र बलवन्त सिंह व राज श्रीवास्तव पुत्र रविशंकर श्रीवास्तव ने मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किये मेरे शोर सरावा पर मुहल्ले के लोग आ गये वैभव व राज रेप  कर के भाग गये भागते समय आजमगढ़ के तमाम लोगो ने भी देखा । दाखिल किये जिसके संबध मे थाना सिधारी जनपद आजमगढ़  पर धारा 376 डी भारतीय दण्ड विधान सहिंता व 5/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या