कोरोना का हाट स्पाट बना अहमदाबाद
अहमदाबाद। कोरोना वायरस को लेकर अहमदाबाद शहर हॉट स्पॉट बना हुआ है। शहर के कफ्र्यू ग्रस्त मध्यजोन में 12 घंटे में ही कोरोना के 61 नए मरीज मिलनपे की खबर से अब जोन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 559 हो गई हैं। बताते चले कि अहमदाबाद शहर में मरीजों की संख्या 1168 है, गुजरात में अब तक 1851 संक्रमित मिले हैं। अहमदाबाद शहर के लगभग 80 फीसदी मरीज दो जोन में ही हैं। शहर में कुल सात जोन हैं। इनमें से मध्य और दक्षिण जोन के अलावा पश्चिम जोन में अब तक 68, उत्तर एवं पूर्व जोन में 54-54 मरीज, दक्षिण पश्चिम में 34 और उत्तर पश्चिम जोन में 28 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
दो दिन तक ही मिलेंगे अधिक मरीज कोरोना के मरीजों को पहचाने के लिए मनपा की ओर से एक्टिव सर्वेलेंस के कार्य में तेजी की है। मरीजों को फील्ड में जाकर ढंूढा जा रहा है। हॉट स्पॉट क्षेत्रों में यह कार्य 90 फीसदी तक पूरा हो गया है। आगामी एक दो दिनों तक ही ज्यादा मरीज सामने आएंगे। जिससे डरने की जरूरत नहीं है। इनमें से अधिकांश ऐसे मरीज हैं जिन्हें कोरोना के लक्षण नहीं हैं लेकिन मनपा की टीम की कार्रवाई में उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई है।
Comments
Post a Comment