कोरोना से लड़ने का एक मात्र यही तरीका है कि हम और आप अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहे-मोनू मिश्र
आजमगढ़। कोरोना वायरस जैसी महामारी ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है। हर व्यक्ति अपने अपने तरीके से इस आपातकाल की स्थिति में लोगों की मदद करने में अपना योगदान दे रहा है। जिसकी जैसी सामर्थ है वह अपनी सामर्थ के अनुसार लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है।
असंख्य समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मोनू मिश्र के द्वारा लोगों को महामारी से बचाव के लिए मास्क बांटे गये और अपना योगदान देश के लिए समर्पित किया। असंख्य समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मोनू मिश्र ने कहा कि असंख्य समाज पार्टी के लोग जगह-जगह जाकर अपने कर्तव्य का पालन मास्क बांटकर कर रहे हैं और साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि वह लोग जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले लाक डाउन का सम्मान करते हुये कोरोना को हराने का काम करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने का एक मात्र यही तरीका है कि हम और आप अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहे।
Comments
Post a Comment