आकाशीय बिजली से मृतक के परिजनों को चार-चार लाख स्वीकृत-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदारों को निर्देश दिये कि जनपद में कल सायं व रात्रि में आंधी व ओलावृष्टि हुई थी, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में घर, झोपड़ी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके लिए समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों मे निरीक्षण कर लें कि किन-किन व्यक्तियों की आंधीध्ओलावृष्टि में घर, झोपड़ी क्षतिग्रस्त हुई है, उनके क्षति का आकलन करते हुए उनको सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही साथ जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कोविड-19 महामारी के साथ-साथ अन्य कोई आपदा आती है तो उसको भी गम्भीरता से लें और संवेदनशीलता के साथ पीड़ित व्यक्तियों को सहायता प्रदान करें जलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि जिन व्यक्तियों का आंधी, ओलावृष्टि से घर, झोपड़ी क्षतिग्रस्त हुई है, उसकी सूचना तहसील स्तर पर व जिले स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने बताया कि आकाशीय विद्युत से दयाराम पुत्र पलकधारी ग्राम नवबरार त्रिपुरारपुर खालसा तहसील सगड़ी एवं आरती पुत्र राजदेव ग्राम टंडवाखास तहसील मेंहनगर, की मृत्यु हो गयी। जिलाधिकारी द्वारा उक्त के परिवार को 4-4 लाख रू0 की स्वीकृत प्रदान की गयी है।
Comments
Post a Comment