उपनिरीक्षक के विरूद्ध शिकायत सही पाये जाने पर की गयी कार्यवाही-सुधीर कुमार
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार 1 सितम्बर को यह शिकायत प्राप्त हुई कि थाना दीदारगंज के हल्का नम्बर -6 में नियुक्त हल्का उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस हैदर रिजवी (पीएनओ नं0-802260044) द्वारा क्षेत्र में चल रही जे0सी0बी0 के मालिकों व उनके चालकों को अनाधिकृत रूप से बार-बार परेशान किया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक सुधीर कुमार गोपनीय जांच कराये जाने पर उक्त तथ्यों की पुष्टि हुयी। उल्लेखनीय है किा किसी भी क्षेत्र में जे0सी0बी0 संचालन के सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिकायत न होने पर उसके मालिक व चालक को अनाधिकृत रूप से परेशान करना न्याय संगत नहीं है।
उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस हैदर रिजवी (पीएनओ नं0-802260044) के सम्बन्ध में आरोपों की गोपनीय जांच से हुयी पुष्टि के आधार पर उक्त उप निरीक्षक को तात्कालिक प्रभाव से थाना स्थानीय दीदारगंज से पुलिस लाईन्स स्थानारित कर दिया गया।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक को शिकायत मिल रही कि थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित रोडवेज पुलिस चैकी पर प्रातःकाल कुछ आरक्षियों द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों से सामानों की चेक कर उनसे उनके सामान की बिल्टी मांगकर उन्हें अनाधिकृत रूप से परेशान किया जा रहा है। उक्त शिकायत पर संज्ञान में लेते हुये उक्त तथ्यों की गोपनीय रूप से जांच कराई गयी तो पुलिस चैकी रोडवेज थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ पर नियुक्त आरक्षी 912050197 विसर्जन यादव एवं आरक्षी 112052166 अनुग्रह नारायण सिंह द्वारा यात्रियों के सामानों को चेक कर उनसे सामान की बिल्टी मांग उन्हें अनाधिकृत रूप से परेशान करने सम्बन्धी आरोपों की पुष्टि हुयी, जबकि यात्रियों के सामानों के बिल्टी चेक करना पुलिस के कर्तव्यों में सम्मिलित नहीं है।
इस पर कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अनाधिकृत्य के लिये तत्कालिक प्रभाव से स्थानान्तरित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक के इस तत्कालिक कार्यवाही की चर्चा चारों ओर व्याप्त है।
जिला पूर्ति एवं जिला उद्यान कार्यालय में जिला अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
आजमगढ़। साफ सफाई एवं covid help बनाएं जाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश।नियत समय से कार्यालय में अनुपस्थित पाए जाने वाले संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थित दर्ज किया गया ।
कोरोना से एक और की मौत
आजमगढ़। चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई। रानी की सराय निवासी 60 वर्षीय वृद्ध ने इलाज के दौरान सोमवार की शाम को दम तोड़ दिया। इसी के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 53 हो गई है।
राजकीय मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी द्वितीय डॉ. नियाज हसन ने बताया कि 22 अगस्त की रात लगभग साढ़े आठ बजे रानी की सराय निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की शाम पांच बजे उनकी मौत हो गई । डॉ. नियाज हसन ने बताया कि कोरोना से मौत के संबंध में सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसपी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस को दे दी गई है।
Comments
Post a Comment