मण्डलायुक्त ने वृद्धजनों की स्थिति जानने हेतु मुहम्मदाबाद गोहना के वृद्धा आश्रम का कराया औचक निरीक्षण

कुछ कमियों को छोड़कर अन्य व्यवस्थायें मिली सन्तोषजनक, अधिकारियों ने मेडिकल टीम को मौके पर बुलाकर कराया सभी का स्वास्थ्य परीक्षण
      आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने वर्तमान में कोरोना वायरस की महामारी के कारण घोषित लाकडाउन के दौरान मण्डल के जनपदों मंे स्थापित वृद्धा आश्रमों से संवासियों की स्थिति जानने हेतु वृहस्पतिवार को तीन मण्डलीय अधिकारियों की टीम के माध्यम से जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना स्थित वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण कराया। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी के निर्देश पर अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र, संयुक्त कृषि निदेशक एसके सिंह तथा उप निदेशक समाज कल्याण सुरेश चन्द ने समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित एवं स्व0 तपेश्वर राम कल्याण समिति सैदपुर, मुहम्मदाबाद गोहना द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय आश्रम में कुल 56 संवासी पाये गये जिसमें 41 पुरुष 15 महिलायें थीं। निरीक्षण के दौरान यद्यपि कि आश्रम की साफ सफाई का होना पाया गया परन्तु पूर्णतया सन्तोषजनक नहीं पाई गयी। इस पर अपर आयुक्त श्री मिश्र ने निर्देश दिया कि तत्काल सफाई कमर्चारियों की संख्या बढ़ाकर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये। संवासियों से स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में पूछे जाने पर अवगत कराया गया कि लाकडाउन के कारण चिकित्सक नहीं आ पा रहे हैं, जिसपर अपर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 की महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इन बुजुर्गों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने तत्काल सामुदायित स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डा. एपी सिंह से सम्पर्क कर मेडिकल टीम को मौके पर बुलाया तथा निर्देश दिया कि सभी संवासियों का मेडिकल परीक्षण कर सायं तक वस्तुस्थिति से अवगत करायें। निरीक्षण के दौरान डायनिंग हाल में पंखे कम थे जिसपर संचालक समिति के प्रबन्धक लछिराम प्रसाद को निर्देशित किया गया कि 2-3 पंखे और लगवाये जायें। वृद्धाश्रम में पर्याप्त स्थान तथा वृद्धजनों के स्वास्थ्य सुधार को देखते हुए अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया कि आश्रम में योगा की भी व्यवस्था करें इसके लिए योगा एक्सपर्ट की सेवा लें। संवासियों को उपलब्ध कराई गयी अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी करने पर बताया गया कि महिला संवासियों को साड़ी तथा कुछ पुरुषों को धोती कुर्ता दो दिन पहले वितरित किया गया है। शेष को उपलब्ध कराये जाने हेतु आज वस्त्र प्राप्त हो गये हैं। इसपर तीनों अधिकारियों ने शेष पुरुषों को भी पहनने हेतु वस्त्र उपलब्ध कराया। निरीक्षण के दौरान तीनों अधिकारियों ने समस्त संवासियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु निरन्तर एक दूसरे से दूरी बनाये रखने, साबुन से हाथ धोने, सेनिटाइजर के प्रयोग की हिदायतें भी देते रहे। अधिकारियों द्वारा आश्रम में भोजन, पेयजल, पंखे, कूलर, वाशिंग मशीन, स्नान गृह, प्रसाधन आदि का विविधवत् निरीक्षण किया तथा जहाॅ की कुछ कमियाॅं पाई गयी उसे तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। इसके आलवा समाज कल्याण विभाग द्वारा भुगतान की गई धनराशि तथा उसके सापेक्ष उपलब्ध कराई गयी सुविधाओं का भी परीक्षण किया।
      निरीक्षण के समय स्व. तपेश्वर राम कल्याण समिति के प्रबन्धक लछिराम प्रसाद, आश्रम के अधीक्षक धर्मदेव के साथ ही अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या