हाथी की दहशत से दहला मेला


        आजमगढ़। दशहरा के मेला की रंगत बढ़ाने आए हाथी ने शुक्रवार को सुबह मेले की रंगत को दस मिनट में ही खराब कर दिया। हाथी के भड़कने से वहां दहशत का माहौल बन गया और आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि किसी तरह वन विभाग की टीम और महावत ने भड़के हाथी पर काबू पाया।
        आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर पुल के पास दले दशहरा मेला स्थल पर पहुंचा एक हाथी अचानक बिदक गया और जमकर ताण्डव मचाया। महावत चाह कर भी उसे नियंत्रित नहीं कर पाया। इस दौरान हाथी ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं किसी तरह लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। भड़के हाथी ने एक पिकप, एक आटो , दो बाइक को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ जम कर उत्पात मचाया। विजयादशमी के दिन मेला के कारण काफी संख्या में दुकाने सजी हुई थी। हाथी के उत्पात के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे हाथी को रौद्र रूप देख भगदड़ मच गयी। मेला स्थल पर हाथी के ताण्डव की जानकारी होते ही फूलपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुॅच गयी ओर वन विभाग की टीम को भी बुला लिया गया। किसी तरह वन विभाग की ने महावत की मदद से हाथी को काबू में किया और उसे मेला स्थल से एक किमी दूर ले जाकर बांध कर रखा गया है। इस दौरान मेला क्षेत्र में मौजूद लोग दहशत में रहे। पुलिस ने मेला में हाथी की नुमाइश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या