बीडीसी के पति पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला


            आजमगढ़। बाइक से घर लौट रहे एक बीडीसी के पति पर बाइक सवार तीन लोगों ने हमला कर दिया। किसी तरह से बीडीसी के पति ने भागकर जान बचाई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
        पुलिस सूत्रों के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के सेनुरी गांव निवासी बलराम यादव की पत्नी संगीता यादव बीडीसी है। चुनाव में पैसा को लेकर कुछ लोगों ने विवाद चल रहा है। बलराम यादव ने आरोप लगाया कि वह रात आठ बजे बाइक से घर लौट रहा था कि मोहसिलपुर चट्टी के पास पहुंचते ही एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसजान मारने की नीयत से फायर कर दिया। किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई ओर घटना की सूचना पुलिस को दी।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या