संघर्षशील मनुष्य के सम्मुख श्रीराम के दिव्यादर्श पावन प्रेरणा के कुंज है-संजय कुमार पांडेय
आजमगढ़। नगर के गुरूघाट स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीरामजन्मोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। प्रारम्भ में मंदिर के पुजारी संजय कुमार पांडेय ने वैदिक रीति से श्रीराम जी एवं स्थापित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का पूजन कर आरती की। उपस्थित लोगों ने भये प्रकट कृपाला दीनदयाला भजन का पाठ करते हुए श्रीराम का जयकारा लगाया।
इस अवसर पर श्रीराम जानकी मानस सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने कहाकि श्रीराम भारत संस्कृति के गौरव है। वे अग्नि, सूर्य, चन्द्रमा के उपकारी तत्वों को धारण करके संशयग्रस्त मानव को दायित्व के पद पर अग्रसर होने और लक्ष्य की सिद्धि के लिए सबके भीतर आत्मज्योति होकर निवास करते है। विपरीत परिस्थितियों में आज के संघर्षशील मनुष्य के सम्मुख श्रीराम के दिव्यादर्श पावन प्रेरणा के कुंज है।
इस मौके पर महंथ यदुनाथ पाण्डेय, रविशंकर पाण्डेय, रजनीकांत तिवारी, शुभम पांडेय, अनिल विश्वकर्मा, रामकुमार पांडेय आदि लोगों की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment