अन्तर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफास, चोरी की 02 मोटर साइकिल के साथ 3 गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये गये अभियान के तहत तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व मे थाना मुबारकपुर व आस-पास के थानो पर आये दिन मोटर साइकिल चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी जिससे आम जन मानस काफी छोभ प्रकट कर रहे थे , चोरो की धड़-पकड़ हेतु लगातार भिन्न-भिन्न स्थानो पर दविश दी जा रही थी जिसके क्रम में दिनांक- 27.06.2020 को सघन चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सूचना के अधार पर सठियाँव मुबारकपुर मार्ग बहद ग्राम भटौरा पुलिया के पास से उ0नि0 श्रीकृष्ण प्रजापति मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा चोरी की 02 मोटरसाइकिल 1.काले रंग की पल्सर मो0सा0 जिसका नं0 MH17AL9678 चेचिस नं0 MD2DHDHZZTCK72664 इंजन नं0 DHGBTK54449 2. मो0सा0 हीरो HF डीलक्स जिस पर नम्बर प्लेट नही है लाल व काले कलर की है जिसका चेचिस नं0 MDLHA11AZF9L040 इंजन नं0 HA11EKF9L03908 के साथ अभियुक्तगण 1. सभी कुमार पुत्र रामप्रकाश राम निवासी शाहगढ़ थाना सिधारी जनपद-आजमगढ़ 2. तबरेज पुत्र खुर्शीद निवासी पुरारानी समौधी थाना मुबारकपुर आजमगढ़ 3. अभिषेक कुमार पुत्र शमशेर राम निवासी शाहगढ़ थाना सिधारी जनपद-आजमगढ़ को समय 13.05 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

Comments
Post a Comment