यहाॅं की यादें अविष्मरणीय हैं, कामना है मण्डलवासियों को कोरोना वायरस से जल्द मिले निजात: मण्डलायुक्त

     
        आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी को नगर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान चिल्ड्रेन कालेज में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान फाउण्डर मैनेजर बजरंग त्रिपाठी एवं डिप्टी चेयरमैन डा. कृष्णमोहन त्रिपाठी द्वारा शाल, मोमेन्टो एवं बुकें आदि भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके लगभग एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान आम जन के कल्याणार्थ किये गये सराहनीय कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने कालेज के मीटिंग हाल में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यद्यपि कि मण्डल में उनका कार्यकाल थोड़ा है, परन्तु मण्डल के आम नागरिकों ने उनके कार्यों के प्रति को विश्वास और स्नेह दिखाया वह काफी प्रेरणादायक एवं उत्साहवर्धक है। उन्होंने यह भी कहा कि यहाॅं के लोगों का सद्व्यवहार, विनम्रता आदि के कारण यहाॅं की यादें उनके लिए अविष्मरणीय हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी घोषित कोविड-19 की महामारी के बावजूद जिस प्रकार से मण्डल दूरस्थ क्षेत्रों से आम जन अपनी समस्याओं के निराकरण की उम्मीद लिये हुए आते हैं, तो हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि उनकी समस्याओं के प्रति पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता बरतते हुए उसका नियमानुसार निराकरण करें। मण्डलायुक्त ने इस मौके पर कालेज परिसर में भ्रमण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखा तथा उसकी सराहना की। इस मौके पर उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी से मण्डलवासियों को शीघ्र निजात मिलने की कामना की।
           इस मौके पर कालेज के फाउण्डर एवं मैनेजर बजरंग त्रिपाठी ने मण्डलायुक्त के कुशल पर्यवेक्षण में विकास कार्यों में हुई प्रगति एवं अविवादित मामलों के निस्तारण में लिए गये त्वरित निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि इस जनपद ही नहीं बल्कि पूरे मण्डल में जो सराहनीय कार्य किया गया है वह सदैव याद रखा जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने मण्डलायुक्त के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कालेज के डिप्टी चेयरमैन डा. कृष्णमोहन त्रिपाठी, रविन्द्रनाथ त्रिपाठी एडवोकेट, ओम नारायण पाण्डेय एडवोकेट, राम नयन पाण्डेय, यादवेन्द्र तिवारी, वेद व्यास त्रिपाठी एडवोकेट, दीपक मिश्र एडवोकेट आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

लड़की का अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार

मेंहनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या