हत्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

    

            आजमगढ़। सामाजिक संस्था जागरूक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय समता समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयजय राम प्रजापति (एडवोकेट) के नेतृत्व में मैंनपुरी में प्रजापति परिवार को जलाकर मार डालने को लेकर मु ख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप घटना के उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी। जयजय राम प्रजापति के अनुसार विगत 18 जून को मैनपुरी के खरपरी माधव नगर निवासी राम बहादुर प्रजापति पुत्र बच्चन प्रजापति, पत्नी सरला देवी, पुत्री कुमार शिखा व रोली आदि अपने घर पर सौ रही थी। उसी समय पड़ोस के ही मुरारी कश्यप  व अज्ञात की मदद से सोये हुये लोगों को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गयी जिससे मौके पर दो वर्ष के मासूम बच्चे की मौत हो गयी।इलाज के दौरान राम बहादुर व उनकी पत्नी सरला देवी की भी मृत्यु हो गयी और शेष जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहे है।  ज्ञापन में मुख्यमंत्री से  उच्चस्तरी जांच व दोषियों को फांसी देने की मांग की गयी तथा साथ ही 5 करोड़ रूपये देने की मांग की गयी। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रजापति, ध्यानचन्द, सोनू प्रजापति कालिका, अमरेश राकेश कुमार, मनोज प्रजापति आदि लोग शामिल रहे।  

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या