लोजपा करेगी कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाले मीडिया को सम्मानित-रजनीश त्रिपाठी
आजमगढ। कोरोना संक्रमण के दौरान जान जोखिम में डाल कर कार्य करने वाले पत्रकारों को लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव रजनीश ने त्रिपाठी ने कहा कि कहा कि कोरोना महामारी से समूचा देश प्रभावित हुआ। सबों ने अपने अपने तरीके से इसके बचाव के लिए कार्य किए, परंतु जिस तरह से प्रिट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सीमित संसाधन में पूरे क्षेत्र में जाकर समाचार संकलन करने का कार्य किया और लोगों तक सही सूचनाएं पहुंचाई, वह प्रशंसनीय है। लोजपा ऐसे कोरोना योद्धा का हृदय से सम्मान और अभिनंदन करती है। कोरोना संकट के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली की पर भी रजनीश त्रिपाठी ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह ने आजमगढ़ की पुलिस ने कोरोना संकट काल में आमजन की मदद की वह अत्यन्त ही सराहनीय कार्य है।
Comments
Post a Comment