रोडवेज बस कंडक्टर को गोली मारने वाला अभियुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर जनपद आजमगढ़ के दिशा निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, आजमगढ़ के नेतृत्व में उ0नि0 श्री कमलकान्त वर्मा मय हमराह के देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित/वारण्टी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति के रोड़वेज पर मौजूद था कि जरिए मुखविर सूचना मिली कि दो दिन पहले रोड़वेज वर्कशाप में जो गोली चली थी कि वह अस्लहा (12 बोर तमंचा) चालक के पास स्वंय था जिसको चालक अपने कमर में खोस कर सोया था कि उसकी लापरवाही से गोली चल गयी थी और गोली लगने के बाद चालक अस्लहे को वर्कशाप में ही पर मन्दिर के पीछे छिपाकर गोली लगने की सूचना दी थी । वह अस्लहा चालक मजरूब सत्यनारायण पाण्डेय के सगे भतीजे सुनील पाण्डेय पुत्र शिवदास पाण्डेय निवासी धर्मपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने चालक मजरूब को दिया था आज मजरूब का भतीजा सुनिल पाण्डेय अस्पताल में भर्ती मजरूब से मिलने गया था अस्पताल में ही मजरूब से भतीजा सुनील पाण्डेय ने अस्लहा के बारे में पूछा तो मजरूब ने बताया कि मै तुम्हारे दिये गये अस्लहे को लोड़ करके कमर में खोसा था और ब्रैन्च पर सोया था कि फायर हो गया और मुझे गोली लग गई । गोली लगने के बाद मैं मन्दिर के पीछे ईट के नीचे छुपाकर रखा हुँ तुम वहां चले जाओ और वहां से निकालकर लेकर घर जाकर कहीं छुपा देना और अभियुक्त सुनिल पाण्डेय उपरोक्त मजरूब के बताये हुए स्थान से अस्लहा निकालकर ले जा रहा था कि वर्कशाप गेट के पास फोन से बात कर रहा था जिसकी ओर मुखबिर इशारा करके चला गया । कि हम पुलिस वाले घेर कर गेट पर ही आज दिनांक 28.06.2020 को समय करीब 23.30 बजे गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 160/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया । जिसका विवरण इस प्रकार है -रोडवेज बस कंडक्टर को गोली मारने वाला अभियुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर जनपद आजमगढ़ के दिशा निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, आजमगढ़ के नेतृत्व में उ0नि0 श्री कमलकान्त वर्मा मय हमराह के देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित/वारण्टी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति के रोड़वेज पर मौजूद था कि जरिए मुखविर सूचना मिली कि दो दिन पहले रोड़वेज वर्कशाप में जो गोली चली थी कि वह अस्लहा (12 बोर तमंचा) चालक के पास स्वंय था जिसको चालक अपने कमर में खोस कर सोया था कि उसकी लापरवाही से गोली चल गयी थी और गोली लगने के बाद चालक अस्लहे को वर्कशाप में ही पर मन्दिर के पीछे छिपाकर गोली लगने की सूचना दी थी । वह अस्लहा चालक मजरूब सत्यनारायण पाण्डेय के सगे भतीजे सुनील पाण्डेय पुत्र शिवदास पाण्डेय निवासी धर्मपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने चालक मजरूब को दिया था आज मजरूब का भतीजा सुनिल पाण्डेय अस्पताल में भर्ती मजरूब से मिलने गया था अस्पताल में ही मजरूब से भतीजा सुनील पाण्डेय ने अस्लहा के बारे में पूछा तो मजरूब ने बताया कि मै तुम्हारे दिये गये अस्लहे को लोड़ करके कमर में खोसा था और ब्रैन्च पर सोया था कि फायर हो गया और मुझे गोली लग गई । गोली लगने के बाद मैं मन्दिर के पीछे ईट के नीचे छुपाकर रखा हुँ तुम वहां चले जाओ और वहां से निकालकर लेकर घर जाकर कहीं छुपा देना और अभियुक्त सुनिल पाण्डेय उपरोक्त मजरूब के बताये हुए स्थान से अस्लहा निकालकर ले जा रहा था कि वर्कशाप गेट के पास फोन से बात कर रहा था जिसकी ओर मुखबिर इशारा करके चला गया । कि हम पुलिस वाले घेर कर गेट पर ही आज दिनांक 28.06.2020 को समय करीब 23.30 बजे गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 160/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया । जिसका विवरण इस प्रकार है -
Comments
Post a Comment