तत्परता एवं कर्तव्य-बोध के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है पुलिस-जिलाधिकारी
आजमगढ । कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु लॉक डाउन को सुनिश्चित कराने में पुलिस की बहुत ही प्रभावी भूमिका रही है। पुलिस बल ने काफी तत्परता एवं कर्तव्य-बोध के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। कतिपय बिन्दु ऐसे हैं जिस पर और अधिक सतर्कता की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इधर देखा जा रहा है कि बहुत सारे प्रवासी मजदूर गुजरात, महाराष्ट्र, हैदराबाद आदि जगहों से कोई न कोई उपाय दूंढकर अथवा पैदल ही अपने घरों के लिए प्रस्थान किये है। कतिपय लोग मालवाहक ट्रकों में भी 3-10 की संख्या में बैठकर आ रहे हैं। जनपद में भ्रमण के दौरान मेरे द्वारा भी देखा गया कि कई जगहों पर पैदल ही समूह के रूप में प्रवासी मजदूर चलते हुए पाये गये हैं।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि कि सभी पुलिस अधिकारियों तथा तैनात पुलिस बलों को संवेदनशीलता का और अधिक बोध कराना आवश्यक है कि यदि कोई भी मजदूर इस जनपद का निवासी है और वह अपने घर पर सीधे चला जाता है तो कोरोना के संक्रमण के फैलाव की अत्यधिक सम्भावना हो सकती है क्योंकि उसका स्वास्थ्य विमाग द्वारा न तो परीक्षण हुआ है और न ही वह स्वास्थ्य विभाग के पर्यवेक्षण में कोरोन्टाइन में ही व्यतीत किया है।
इसलिए जो भी प्रवासी मजदूर किसी जगह मिले तो पुलिस कर्मीध्पोस्ट प्रभारी उसकी सूचना संबंधित उप जिलाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दें, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनको निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजकर परीक्षण कराकर यथावश्यक संस्थागत कोरोन्टाइन अथवा होग कोरोन्टाइन कराया जा सके।
इसी के साथ ही उन्होने पुलिस अधिक्षक से कहा कि कतिपय श्रोतों से सूचनाएं मिल रही हैं कि बिना पास के ऐसे बहत से लोग चार पहिया या दो पहिया रो जनपद की सीमाओं को पार करते हुए अन्य जनपदों में चले जा रहे है और अन्य जनपदों से लोग इस जनपद में प्रवेश कर रहे है। इसके लिए जनपद की सीमाओं पर जो पुलिस बल तैनात हैं, उन्हें नियमों के पालन एवं सतर्कता हेतु निर्देशित किया जाना आवश्यक होगा।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों को भी निर्देश दिये हैं कि वह समय-समय पर सीमाओं पर जाकर पुलिस का सहयोग करें।
Comments
Post a Comment