डीआईजी ने औचक निरीक्षण के साथ आरोग्य सेतु एप का भौतिक सत्यापन किया

डीआईजी ने जवानों को  रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दैनिक दिनचर्या में गर्म पानी का सेवन करने, काढ़ा( गिलोय,काली मिर्च,सठ जीरा,अदरक)  पीने, नित्य प्राणायाम व सूर्य नमस्कार करने हेतु जागरुक किया

आजमगढ़। डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना जीयनपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण  किया गया। निरीक्षण के दौरान डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा उपस्थित कर्मियों के मोबाइल में डाउनलोड किये गये आरोग्य सेतु एप का भौतिक सत्यापन किया गया तथा उन्हें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दैनिक दिनचर्या में गर्म पानी का सेवन करने, काढ़ा( गिलोय,काली मिर्च,सठ जीरा,अदरक)  पीने, नित्य प्राणायाम व सूर्य नमस्कार करने हेतु जागरुक किया गया  एवं थाना परिसर, भोजनालय के साफ-सफाई, शौचालयों में (नैपकीन पेपर,साबुन,टायलेट क्लीनर रखे जाए), थाने के आवास एवं बैरको में सोशल डिस्टेन्सिंग संतोषजनक न पाये जाने पर उन्हे तत्काल सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुसार बेड लगाये जाने के निर्देश दिये गये तथा मास्क, सैनेटाइजर, साबुन की उपलब्धता के बावत पूछताछ की गयी। डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा पुलिस कर्मियों को बताया गया कि चैराहों व पिकेट पर ड्यूटी करते हुए खुद भी इस वायरस के संक्रमित होने से बचे स्वंय मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करे तथा हाथो को लगातार सेनेटाइज्ड करते रहें। साथ ही यह भी बताया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सजगता ही एकमात्र उपाय है।
डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर को निर्देशित किया गया कि सब्जीमण्डी में सोशल डिस्टेन्सिंग (कम से कम 01 मीटर) बनाये  रखने के लिए कि पर्याप्त पुलिस बल लगाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराया जाए। एवं लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकले बहुत जरूरी कार्य हो तो ही घर के बाहर निकलने की अपील की जाए। व्यापारिक प्रतिस्ठानोध्बैंको पर भी  सोशल डिस्टेन्सिंग का पूर्ण अनुपालन कराया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या