प्रेम सम्बन्ध में हुई हत्या में वांछित पांच अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़। थाना बरदह अन्तर्गत सौहौली ग्राम निवासी वादी रामचेत पुत्र लल्लन राजभर ग्राम सोहौली थाना बरदह जनपद आजमगढ ने मुकदमा लिखवाया कि 6 मई को उसके लडके रिकू राजभर उम्र करीब 28 वर्ष  का गाँव के ही शकुन्तला पुत्री रामअजोर उम्र करीब 22 वर्ष से करीब 3, 4 वर्षो से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था इसी बीच  रात्रि 1ः00 बजे  रिकू राजभर द्वारा बिना किसी को बताये शकुन्तला के घर भट्टे के पास मिलने गया अवैध सम्बन्धो से नाराज होकर रिकू राजभर को रामअजोर पुत्र होरी राजभर, संजय राजभर पुत्र रामअजोर, सनीचरा देवी पत्नी रामअजोर,  शकुन्तला पुत्री रामअजोर, अनुल राजभर पुत्र रामअजोर निवासी गण सोहौली थाना बरदह आजमगढ द्वारा  एक राय होकर लाडी डन्डे से मार कर  घायल कर कर देने के पश्चात संजय राजभर उपरोक्त द्वारा 112 न0  तथा एम्बुलेन्स को फोन करके मौके पर बुलाया एम्बुलेन्स के द्वारा रिकू राजभर को इलाज के लिये बरदह सरकारी अस्पताल लाया जाना तथा बरदह से हालत जादा खराब होने के कारण सरकारी अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिये जाने तथा अस्पताल मे ही दौराने  इलाज के दौरान मारपीट मे आई गम्भीर चोटो के कारण रिकू राजभर की मृत्यु हो जाने के संबंध मे अभियोग पंजीकृत करने हेतु प्रा0पत्र दाखिल किया गया । इस सूचना पर थानास्थानीय पर मु0अ0स0 110/20 धारा 147/304  भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । 
इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए  पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिह द्वारा क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री अजय कुमार यादव  व थाना प्रभारी नंद कुमार तिवारी को अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी  करने हेतु आदेशित किया गया था प्रभारी निरीक्षक व उ0नि0 मो0 श्री आसिफ अली तथा उप निरीक्षक देवलाल यादव मय फोर्स के मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण रामअजोर पुत्र होरी राजभर, संजय राजभर पुत्र रामअजोर, सनीचरा देवी पत्नी रामअजोर, शकुन्तला पुत्री रामअजोर, अनुल राजभर पुत्र रामअजोर निवासी गण सोहौली थाना बरदह को सुबह सोनहरा पुल के आगे भट्टे के पास गुड्डू चाय वाले की दुकान के सामने गिरफ्तार किया गया तथा नियमानुसार जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है  ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या