प्रेम सम्बन्ध में हुई हत्या में वांछित पांच अभियुक्त गिरफ्तार
इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिह द्वारा क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री अजय कुमार यादव व थाना प्रभारी नंद कुमार तिवारी को अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया था प्रभारी निरीक्षक व उ0नि0 मो0 श्री आसिफ अली तथा उप निरीक्षक देवलाल यादव मय फोर्स के मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण रामअजोर पुत्र होरी राजभर, संजय राजभर पुत्र रामअजोर, सनीचरा देवी पत्नी रामअजोर, शकुन्तला पुत्री रामअजोर, अनुल राजभर पुत्र रामअजोर निवासी गण सोहौली थाना बरदह को सुबह सोनहरा पुल के आगे भट्टे के पास गुड्डू चाय वाले की दुकान के सामने गिरफ्तार किया गया तथा नियमानुसार जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
Comments
Post a Comment