अश्रुपुरित नैनों से जन सामान्य ने दी स्व0 इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि

4

 आजमगढ़। प्रख्यात विद्वान और विश्वकर्मा समाज के अग्रज स्व0 रामनयन विश्वकर्मा की तेरही आज विश्वकर्मा समाज के जाने माने नेताओं सहित हजारों लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। 
अश्रुनम आखों से आज विश्वकर्मा समाज के प्रहरी स्व0 इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा का अभाव हजारों आखों मे खटकता नजर आ रहा था। इस अवसर पर हजारों लोगों सहित विश्वकर्मा समाज के आभूषण कहे जाने वाले लोग भी उनके सुंकृत्यों पर प्रकाश डालते नजर आये जिन लोगों ने उनके जीते जी उनका विरोध किया था।
Add caption
बताते चले कि इस तेरही के आयोजन पर विश्वकर्मा समाज के बल पर नेता और मंत्री बने रामाश्रय विश्वकर्मा ने बढ-़चढ़ कर भाग लिया और कहा कि स्व0 श्री इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा समाज को एक नया बल दिया। जबकि इसके साथ ही इस शोक सभा तथा तेरही के कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा भी शामिल हुये उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज ने अपना एक अग्रणी प्रहरी खो दिया है। 
यह अलग बात है कि अलग-अलग विचाराधारा लोग भी स्व0 श्री इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा के स्वर्गवास से दुखी नजर आते हुये कहा कि श्री विश्वकर्मा ने अपने समाज ही नहीं वरन् सभी लोगों के लिये अपना जीवन अर्पण कर दिया। इसी क्रम में अपना विचार व्यक्त करते हुये लोकजन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने कहा कि श्री विश्वकर्मा की विद्वता और प्रसिद्धता तथा पैरवी का फायदा उठाकर एक गैर राजनैतिक व्यक्ति नेता और मंत्री तक बन गया जबकि वह उसका हकदार था ही नहीं। वहीं लोकजन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ‘राज’ ने कहा कि श्री इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा के निधन से विश्वकर्मा समाज की अपूर्णनीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल ही नहीं बल्की नामुमिकन है। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या