कार्यकर्ताओं ने मठ मंदिरों पर भगवा ध्वज लगाकर मनाया हिन्दू नव वर्ष


        आजमगढ़। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल नगर समिति द्वारा आर्यमगढ़ नगर के सभी प्रमुख मठ मंदिरों पर कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज लगाए और सभी को शुभकामना दी। विहिप के आह्वाहन पर प्रातः काल सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर रंगोली बनाकर और भगवा अंकित ध्वज लगाकर नूतन वर्ष का अभिनंदन किया और इसके बाद नगर के पुरानी कोतवाली स्थित शिव मंदिर पर भगवा ध्वज लगाकर अभियान का आरंभ किया गया। गौरीशंकर घाट शनिदेव मंदिर, एलवल स्थित शिव मंदिर, रैदोपुर कालीचौरा, दुर्गा जी मंदिर, सिधारी तमसा घाट, बड़ा देव मंदिर, काली माता जी मंदिर चौक, भंवरनाथ मंदिर, ब्रह्मस्थान स्थित बैकुंठ धाम, रामजानकी मंदिर ब्रह्मस्थान समेत नगर के सभी प्रमुख मंदिरों पर भगवा ध्वज लगाया गया।टोली में विहिप के जिला मंत्री गौरव रघुवंशी, जिला सह मंत्री संतोष गुप्ता, शशांक तिवारी, नगर कार्याध्यक्ष अरविंद मोदनवाल, नगर सह मंत्री एडवोकेट मनोज सिंह व सूरज निषाद, नगर संयोजक बजरंग दल हिमांशु राज, राघवेंद्र मिश्र, अभी निषाद, मिथुन निषाद, अम्बुज, बादल, डंपी वर्मा आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या