पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार
एक अदद देशी अवैध पिस्टल 32 बोर व 3 अदद देशी अवैध तमंचा 315 बोर व 12 अदद कारतूस जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटर साइकिल अपाचे बरामद
आजमगढ़ । अपराध एव अपराधियों के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर के व प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय के कुशल निर्देशन में दिनांक 12.04.2021 को वरिष्ठ उ0नि0 माखन सिंह मय हमराह का0 अविनाश विश्वकर्माव का0 अमित कुमार के ग्राम चनैता पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति व अवैध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि समय करीब 16.45 बजे अतरौलिया बाजार की तरफ से एक सफेद रंग की मोटर साइकिल पर 3 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए कि चेकिंग के इरादे से उनको रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को बिना रोके तेजी से भवनाथपुर की तरफ भागने लगा कि सन्देह होने पर घटना के संबन्ध मे प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया को जरिये मोबाइल अवगत कराकर पुलिस टीम अपनी-अपनी मोटर साइकिल से भागने वाली मोटरसाइकिल का पीछा किये तथा मीरपुर तिराहे पर पहुचकर भाग रही मोटर साइकिल चालक का बैलेंस बिगड़ गया और वह तीनो वही गिर पड़े | गिरे हुए एक व्यक्ति के सर में चोट लग गयी और रक्त स्राव होने लगा | गिरे हुए तीनों अभियुक्त खड़े होकर पुलिस टीम को गाली देते हुये कहे कि गोली मारों सबको, कि इतने में एक व्यक्ति नें पुलिस टीम को लक्ष्य बना कर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया कि पुलिस टीम प्रशिक्षित तरीके से अपना बचाव करते हुये बाल बाल बच गयी तथा अपनी-अपनी मोटर साइकिल सड़क के किनारे खड़ी करके हमराही कर्मचारीगण की मदद से एक बारगी धावा बोल कर मौके पर दो अभियुक्तों को पकड़ लिया। मौके का फायदा उठा कर एक अभियुक्त असलहा सहित मौके से फरार हो गया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक अदद देशी अवैध पिस्टल 32 बोर व 3 अदद देशी अवैध तमंचा 315 बोर व 12 अदद कारतूस जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटर साइकिल अपाचे UP58 R 5180 व रूपया 318 नकद बरामद हुआ | पकडे गये अभियुक्तों को कारण गिरफ्तारी बताकर समय 17.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment