देशवासियों को हिन्दू नव वर्ष की की शुभकामनाएं-बृजेश दूबे


          लखनऊ। आर्यावर्त महासभा के राष्ट्रीय मंत्री बृजेश दूबे ने देशवासियों को हिन्दू नव वर्ष की की शुभकामनाएं देते हुए समाज में प्यार बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करने और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हिदू धर्म का 13 अप्रैल से विक्रम संवत 2078 शुरू होने जा रहा है। इससे सिद्ध हो गया कि हिदू धर्म ही सबसे पुराना धर्म है। इस विक्रम संवत से 5000 साल पहले इस धरती पर भगवान विष्णु श्रीकृष्ण के रूप में अवतरित हुए। उनसे पहले भगवान राम और अन्य अवतार हुए यानि जबसे पृथ्वी का प्रारम्भ हुआ तबसे सनातन (हिदू) धर्म है। नई फसल घर मे आने का समय भी यही है। इस समय प्रकृति मे उष्णता बढ्ने लगती है, जिससे पेड़-पौधे, जीव-जन्तु मे नव जीवन आ जाता है। लोग इतने मदमस्त हो जाते है कि आनंद में मंगलमय गीत गुनगुनाने लगते है। गौर और गणेश कि पूजा भी इसी दिन से तीन दिन तक राजस्थान मे कि जाती है। चैत शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन सूर्योदय के समय जो वार होता है वह ही वर्ष में संवत्सर का राजा कहा जाता है, मेषार्क प्रवेश के दिन जो वार होता है वही संवत्सर का मंत्री होता है इस दिन सूर्य मेष राशि मे होता है।
        उन्होंने कहा कि आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले। मेरी कामना है कि आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या