जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा बालीवाल प्रतियोगिता का समापन

     आजमगढ़ । अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन आजमगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता का समापन जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा वालीबाल के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया गया। 
इस वालीबाल प्रतियोगिता में एनई रेलवे गोरखपुर, एनई रेलवे वाराणसी, कुशीनगर, नेहरू क्लब आजमगढ़, कोटिला, बैरीडीह, साई रायबरेली, पड़री की टीमों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में एनई रेलवे वाराणसी व कुशीनगर के बीच खेला गया, जिसमें एनई रेलवे ने कुशीनगर को सीधे सेटों में 25-18, 25-23 से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया। खेल का दूसरा मैच नेहरू क्लब आजमगढ़ व कुशीनगर के बीच खेला गया, जिसमें नेहरू क्लब आजमगढ़ विजयी रहा। तीसरा मैच एनई रेलवे गोरखपुर व कोटिला के बीच खेला गया, जिसमें एनई रेलवे गोरखपुर विजयी रहा। चैथा मैच एनई रेलवे वाराणसी व बैरीडीह के बीच खेला गया, जिसमें एनई रेलवे वाराणसी 25-22, 25-18 से विजयी रहा। पांचवां मैच कोटिला व पड़री के बीच खेला गया, जिसमें पड़री 25-21, 25-22 से विजयी हुआ, छठवां मैच नेहरू क्लब आजमगढ़ व बैरीडीह के बीच खेला गया। इस मैच के निर्णायक की भूमिका नेशनल रेफरी शेषनाथ कुशवाहा तथा संजय यादव ने निभाया। स्कोरर हीरालाल यादव तथा संजय यादव रहे। 
इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ आजमगढ़ के संयोजक विजेन्द्र सिंह, रामअवध यादव आयोजन अध्यक्ष, योगन्द्र यादव अध्यक्ष, सचिव विरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र यादव, संजय यादव, रोहित गुप्ता, राकेश सिंह, राशिद, रविकान्त यादव, शशिकान्त यादव, रामाधीन सिंह, डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह, प्रदीप यादव, बृजेश यादव, जयनाथ यादव, रतनपाल यादव, मु0 राशिद, फायल, अतीक अहमद, प्रभुनारायण पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या