थाना गम्भीरपुर के वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित /वारण्टी की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 08.08.20 को उ0नि0 वीरेन्द्र यादव मय हमराह हे0का0 योगेन्द्र यादव व का0 अर्जून पटेल कोरोना डियूटी/शान्ति व्यवस्था डियूटी मे भारत देश मे फैले कोरोना महामारी के द़ृष्टीगत रखते हुए कस्बे से सोशल डिस्टेन्सींग का पालन कराते हुए ग्राम बीबीपुर वांछित अभियुक्तों की तलाश में पहुचा जहा पर मु0अ0सं0 107/20 धारा 147,148,323,308,325,506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- कन्हैया यादव पुत्र स्व0 बहादुर यादव, 2- मनीष यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासीगण ग्राम बीबीपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ अपने घऱ पर मौजूद मिले। जिनको कारण सें अवगत कराते हुए समय करीव 12.05 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो बताया कि साहब हमलोगो का पुराने रास्ते व जमींन का विवाद था उसी की बात को लेकर कहा सुनी हुई थी।
Comments
Post a Comment