प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 ने भ्रमण कर दिया साफ-सफाई का निर्देश

साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक ढ़ंग से न होने पर ईओ को लगाई फटकार 

 आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के अन्तर्गत शहर क्षेत्र के गुरू टोला, दलसिंगार मुहल्ला, सदावर्ती मुहल्ला, पहाड़पुर चकला में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
        निरीक्षण के दौरान गुरू टोला व दलसिंगार मुहल्ला में नोडल अधिकारी द्वारा कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में दुकानदारों से जानकारी प्राप्त की गयी कि आने वाले ग्राहकों का तापमान मापने के लिए इन्फ्रारेड थर्मामीटर व उनके हाथों को सेनिटाइज कराने के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था है कि नही तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जा रहा है कि नही। नोडल अधिकारी द्वारा एक-दो जगह साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक ढ़ंग से न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा सदावर्ती मुहल्ला, पहाड़पुर चकला में आम नागरिकों से पूछताछ की गयी कि कोरोना संक्रमण के डोर-टू-डोर सर्वे के लिए आशा, आंगनवाड़ी द्वारा आकर सर्वे किया जा रहा है कि नही एवं उनके द्वारा रजिस्टर में सूचनाओं को दर्ज किया जा रहा है कि नही। जिस पर नागरिकों द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी व आशा द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है।
        इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिये कि गुरू टोला, दलसिंगार मुहल्ला, सदावर्ती मुहल्ला, पहाड़पुर चकला के क्षेत्रों में बराबर साफ-सफाई कराते रहें एवं शहर क्षेत्र में जो भी कन्टेनमेंट  जोन बनाये गये हैं, उनमें भी सेनेटाइजेशन कराते रहें। नोडल अधिकारी ने एसडीएम सदर को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों में आम नागरिकों द्वारा कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।         इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीईएसटीओ आरडी राम, एसडीएम सदर रावेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या