युद्धस्तर पर कार्यकर किया जाय टूटे हुये बांध का निर्माण-शिवमोहन शिल्पकार

                     
        आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार द्वारा अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह बताया है कि आजमगढ़ जनपद के तहसील सगड़ी के अंतर्गत टेकनपुर रिंग बांध टूटने पर सैकड़ों गांव जो बाढ़ ग्रस्त हो चुके हैं जिससे वहां की आम जनमानस को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आखिरकार इसका दोषी कौन है इस पर बरसात आने पर ही क्यों विचार होता है समय से पूर्व बाढ़ खंड द्वारा इस पर क्यों निगरानी नहीं की जाती है और साथ ही साथ आजमगढ़ जनपद में हमेशा समाजवादी पार्टी और बसपा का वर्चस्व कायम रहा है आज भी वर्तमान विधायक वंदना सिंह बहुजन समाज पार्टी की है उनके द्वारा यह बयान जारी किया गया कि इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा क्या उनके पास विधायक निधि नहीं है यहाँ की आम जनमानस को इस बात को सोचना होगा कि चिराग तले अंधेरा जैसी बात कर रही हैं उसी प्रकार से समाजवादी पार्टी भी जनता के बीच स्वांग रच कर आंदोलन की बात कर रही है सबसे बड़ी बात यह है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी यहां के सांसद हैं उनके द्वारा अभी तक कोई भी अपने सांसद निधि से बाढ़ खंड को निधि जारी नहीं की गई है समाजवादी पार्टी के उन नेताओं से पूछना चाहेंगे कि जन आंदोलन करके क्या जताना चाहते हैं क्यों नहीं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुग्रह करके सांसद निधि द्वारा उस रिंग बांध का मरम्मत युद्धस्तर पर कराना जाना चाहिए जिससे आम जनमानस को तत्काल उसका लाभ मिले। 
        उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विचारधारा सदैव आम जनमानस से दूर रहती रही है भारतीय जनता पार्टी के नेता गणों के बारे में तो वास्तविकता में यह लोग लोकतंत्र के मौलिक अधिकारों से परिपूर्ण नहीं है हम लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द रिंग बांध का तत्काल निर्माण करा कर वहां की आम जनमानस को राहत देने का काम करें ताकि देवारा वासियों के साथ ओछी राजनीत बंद हो सके और आम जनमानस में सरकार के प्रति विश्वास कायम हो

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या