कोविड-19 के बारे में भ्रम फैलाये जाने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये-प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास
आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक द्वारा जिलाधिकारी राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला के साथ एनआईसी आजमगढ़ में जूम ऐप के माध्यम से दो शिफ्टों में संचारी रोग एवं कोविड-19 में लगे नोडल अधिकारियों एवं सफाई से संबंधित समस्त ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना महामारी से लोगों की जान बचानी है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि जो भी कोरोना पाजीटिव आ रहे हैं, उनकी कन्टेक्ट ट्रेसिंग व सघन डोर-टू-डोर सर्वे करायें। उन्होने जानकारी प्राप्त किया कि कन्ट्रोल रूम में जो भी कोरोना पाजीटिव की सूचना प्राप्त हो रही है, उसके कितने देर बाद पाजीटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेशन किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि शहर क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिक संख्या में लोग बिना मास्क लगाये बाहर घूम रहे हैं और कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन नही किया जा रहा है, इसके लिए 02 दिन के अन्दर अभियान चलाकर कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन न करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि मास्क न लगाने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लघंन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। नोडल अधिकारी ने कहा कि जब बाजार बन्द हो तो उसके शटर पर भी सेनेटाइजेशन का कार्य करायें तथा जो भी लेबर मार्केट एवं साप्ताहिक बाजार हैं, वहाॅ पर सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा जाय तथा लोग घरों से अनावश्यक न निकलें इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
नोडल अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा कोविड-19 के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करायें। उन्होने कहा कि जो डोर-टू-डोर सर्वे हो रहा है, इसमें मुखिया का नाम अवश्य लिखें। उन्होने कहा कि सब्जी की दुकान, फल की दुकान और जो दुकाने खुल रही हैं, उनके पास सेनेटाइजर अवश्य होना चाहिए, क्योंकि यहीं से कोरोना के संक्रमण के फैलने की ज्यादा सम्भावना रहती है। उन्होने कहा कि यदि जिस दुकानदार के पास सेनेटाइजर नही है तथा ठेले, सब्जी/फल वाले के पास भी सेनेटाइजर नही है तो उस दुकान को बन्द करा दिया जाय। जो लोग होम क्वारंटाइन हैं, उनसे समय-समय पर टेलीफोन से वार्ता करते रहें। नोडल अधिकारी ने नगर पालिका/नगर पंचायतों के ईओ तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर पालिका/नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चलायें तथा लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिये हैं।
Comments
Post a Comment