दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या
आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने दहेज हत्या में वांक्षित दो अभियुक्तों को गिरप्तार कर लिया है। बताया जाता है कि वादिनी विट्टन राय पत्नी विजय राय निवासी मिर्जापुर ठेकमा थाना बरदह जिला आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया था कि मेरी बेटी निधि की शादी दुर्गेश राय उर्फ मटरू पुत्र कमलेश राय निवासी मालटारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के साथ हुई थी। दहेज में 02 लाख रूपया व बुलेट मोटर साईकिल के लिये उसके ससुराल वालो ने उसे प्रताड़ित किया तथा न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 - 579/2023 धारा - 498ए/304बी भादवि बनाम 1- पति दुर्गेश राय उर्फ मटरू पुत्र कमलेश राय 2. आशा देवी पत्नी कमलेश राय 3. कमलेश राय पुत्र श्रीराम राय निवासीगण मालटारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी सगडी द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
अभियुक्तों को दिनांक 26-08-2023 को उपनिरीक्षक नीलमणि सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कमलेश राय पुत्र श्रीराम राय ग्राम मालटारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ तथा उनके घर से समय करीब 13.05 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नीलमणि सिंह कांस्टेबल सिकन्दर बासफोर, कांस्टेबल दुष्यन्त वर्मा, महिला कांस्टेबल नीलम देवी थाना शामिल रहे।
Comments
Post a Comment