कुपोषण के खात्मे के लिए मजबूती से काम करना होगा-बृजपाल यादव
आजमगढ़ असंख्य समाज पार्टी के अध्यक्ष बृजपाल यादव द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को सुपोषित बनाने के क्रम में कहा कि कुपोषित बच्चो को पुष्टाहार देकर कुपोषण मुक्त बनाए तथा गर्भवती महिलाओं के खान-पान पर विशेष ध्यान देने तथा बच्चा पैदा होने पर उसका वजन कराकर देखा जाए। यदि बच्चा स्वस्थ्य नही है तो बच्चे की मां को आयरन की गोली के साथ विटामिन्स भी दिए जाए। उससे जुडे सभी खानपान व टीकाकरण का विशेष ध्यान भी दिया जाय।
उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि गर्भवती महिलाओ को हरी साग सब्जियां अधिक मात्रा में खाने के लिए आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से प्रेरित करें ताकि जिससे कि गर्भवती महिला एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सके। उन्होंने जिलाधिकारी से यह भी आग्रह किया कि जो बच्चे रेड श्रेणी में है। उनकी नियमित जानकारी रखें। साथ ही, उन्हें समुचित मात्रा में पोषाहार उपलब्ध कराकर हरी श्रेणी में लाने का प्रयास करें।
Comments
Post a Comment