दिन प्रतिदिन बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामों ने सबकी कमर तोड़ दी-रामप्यारे यादव


आजमगढ़। देश में लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रेल के दामों को लेकर शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लालगंज सांसद संगीता आजाद के आवास पर पहुंच कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने मांग किया कि आम जनमानस के लिए बढ़ती मंहगाई खतरा है इस पर रोक लगायी जाय।जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने कहाकि लाकडाउन की वजह से समाज का हर तबका निराश है क्योंकि उसे अभी भी सही ढ़ंग से रोजगार नहीं मिल पा रहा है और मंहगाई बढ़ती जा रही है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामों ने सबकी कमर तोड़ दी है। इसके अलावा देश का अन्नदाता तीन महीने से ज्यादा समय से दिल्ली में सत्याग्रह पर बैठा है इनकी भी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। सरकार का बढ़ रही मंहगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है। स्थानीय प्रशासन व थानों का हाल यह है कि हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। गरीब व मध्य वर्गों के लिए सस्ती व प्रभावी चिकित्सा व्यवस्था का अभाव है। उन्होने कहाकि पिछले एक साल में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटे है बावजूद इसके भारतीय बाजार में तेल की कीमते आसमान छू रहे है। डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि का सीधा असर आम जनमानस और अन्नदाता पर पड़ता है। इससे हर तरह की लागत में वृद्धि होती है और जरूरत की हर चीजें मंहगी हो जाती है।
    ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महासचिव आनन्द उपाध्याय, ओंकार नाथ तिवारी, मनीष यादव, रामलखन यादव, जवाहिर यादव, सीताराम यादव, जयप्रकाश यादव एडवोकेट, सुरेन्द्र चौहान, रोहित यादव, जेपी यादव, राजू आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लड़की का अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार

मेंहनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या