कुल एक्टिव, डिस्चार्ज एवं मृतक की सूचना प्राप्त होने पर दी जायेगी-मुख्य चिकित्साधिकारी ए.के.मिश्र



 आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व भेजे गये सैम्पल्स में  से 20 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमे 01 व्यक्ति औरंगाबाद, सुरहन मार्टीनगंज, 01 व्यक्ति हरिवंशपुर आजमगढ़, 01 व्यक्ति कुर्मी टोला कोतवाली आजमगढ़, 01 व्यक्ति महर्गुपुर गम्भीरपुर, 01 व्यक्ति मेहमौनी कप्तानगंज, 03 व्यक्ति तिलकपुर सरदहा, महराजगंज, पीजीआई चक्रपानपुर का 01 कर्मचारी, 01 व्यक्ति सुराई फेमहा आजमगढ़, 01 व्यक्ति एकरामपुर पल्हनी, 01 व्यक्ति चकलालधर रानी की सराय, 01 व्यक्ति अहिरौला, 01 व्यक्ति ठेकमा, 02 व्यक्ति गोसोडी मुहम्मदाबाद आजमगढ़, 01 व्यक्ति बेलागढ़ चण्डेश्वर, 02 व्यक्ति रायपुर खूबाखाश लालगंज, 01 व्यक्ति जहरूद्दीनपुर जीयनपुर के रहने वाले है। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त  कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। 
कुल एक्टिव, डिस्चार्ज एवं मृतक की सूचना प्राप्त होने पर दी जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या