2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत - मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा

           आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने देर रात्रि मे बताया कि  02 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हो चुकी है। जिसमें 01 व्यक्ति परसहा, मोहम्मद व 01 व्यक्ति  औरंगाबाद सुरहन, मार्टिनगंज का रहने वाला है। इसी के साथ ही 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए है।
 सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 311 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 96 एक्टिव केस हैं, 206 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 09 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
          उन्होने बताया कि कुल 96 एक्टिव केस में से 65 मरीज को एल-1 अस्पताल (महामृत्युंजय डेण्टल कालेज इटौरा, आजमगढ़), 29 मरीज को एल-3 (पीजीआई चक्रपानपुर) में भर्ती कराकर ईलाज किया जा रहा है तथा 01 कोरोना पाजीटिव मरीज को ईलाज के लिए बीएचयू एवं 01 मरीज को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या