निराशावाद ने कभी कोई युद्ध नहीं जीता-रजनीश त्रिपाठी प्रदेश सचिव लोजपा उ.प्र.
आजमगढ़। शहर के एक होटल में सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुये लोकजनशक्ति पार्टी की एक बैठक उत्तर प्रदेश सचिव रजनीश त्रिपाठी की अध्यक्ष्यता में सम्पन्न हुई। लोकजनशक्ति पार्टी बैठक का महत्वपूर्ण विषय यह था कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से सरकार ने कोरोना संकट का मुकाबला किया उसी तरह से बड़ते हुये अपराध और अपराधियों से मुकाबला आखिरकार क्यों नहीं हो रहा है ?
बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर के प्रदेश सचिव लोकजनशक्ति पार्टी रजनीश त्रिपार्ठी का स्वागत करते हुये डा. नरेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि लोकजनशक्ति पार्टी प्रदेश में बढ़ते अपराध और अपराधियों के दुस्साहस से चिंतित है। हालांकि हमारे मुख्यमंत्री जिस तरह से सवेंदनशील है। उस तरह से नौकरशाह भी सवेंदनशील हो जाय तो प्रदेश के हालात बद् से बद्तर होने से बच सकता है।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रदेश सचिव रजनीश त्रिपार्ठी ने कहा कि निराशावाद ने कभी कोई युद्ध नहीं जीता इसलिये प्रदेश के पुलिस तंत्र को अपना आशावाद जिन्दा रखते हुये अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुॅचाने से न हीं हिचकिचाना वाहिए। जो पुलिस अपने घर परिवार को छोड़कर 24 घंटे नागरिकों के सुरक्षा के लिये अपना सुख-चैन छोड़कर लगी रहती है उसके जवानों की नृंशस हत्या अपराधियों द्वारा किये जाने आमजन सहमा-सहमा नजर आ रहा है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा पुलिस के जवानों की विधवाओं को जब तक न्याय नहीं मिल जाता लोकजनशक्ति पार्टी चैन से नहीं बैठेगी। अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुॅचाना अब निहायत ही जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा वह स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुॅचाने की बात प्रभावी ढंग से करेंगे।
उन्होंने लोकजनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि जिस तरह से लोकजनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं यह सराहनीय है, उनका मनोबल बता रहा है कि लोकजनशक्ति पार्टी आने वाले चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव चुनाव लड़ सकती है। उसे किसी अन्य दल के सहायता की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। बावजूद इसके उनके नेता केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान तथा चिराग पासवान कोई निर्णय लेते हैं तो कार्यकर्ता उसे सर माथे लगाकर उनके निर्देशों पर जी-जान लगा देने के लिये तैयार खड़ा है।
Comments
Post a Comment