लोक जनशक्ति पार्टी ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से पीड़िता को न्याय दिलाने कि की मांग
आजमगढ़ लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा राज के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अजमतगढ़ नगर पंचायत मोहल्ला सुभाष नगर वार्ड नंबर 2 में पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता पिंकी सोनकर के नाना लक्ष्मी सोनकर द्वारा दी गई जमीन पर दबंगों द्वारा उक्त भवन को गिरा कर जबरजस्ती कब्जा करने के विरोध में जिला अध्यक्ष ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ आजमगढ़ जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग किया।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकाारी को बताया कि समस्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त भवन का मालिकाना हक श्रीमती मुनाकी देवी का है जितने भी साक्ष्यों से यह स्पष्ट होता है कि उक्त भवन पर लक्ष्मी सोनकर के परिजनों का ही हक अधिकार है परंतु जाल- फरेबो के आधार पर तहसील सगड़ी के कानूनगो एवं लेखपाल के साथ-साथ थाना कोतवाली जीयनपुर के कोतवाल गजानंद चैबे द्वारा अवैध निर्माण को हरी झंडी दे रखा है और निरंतर निर्माण कार्य जारी है इन सब बातों को उप जिला अधिकारी महोदय के संज्ञान में में भी ले आया गया परन्तु भू-माफियाओं के पद और प्रभाव के चलते एसडीएम का का निर्माण रोकने का आदेश रद्दी की टोकरी में फेका जा चुका है। श्री विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर तत्काल हो रहे अवैध निर्माण को रोकने एवं विपक्षी गणों के साथ दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरोधी विधि संगत कानूनी कार्रवाई की मांग किया है और कहां है कि तत्काल निर्माण कार्य नहीं बंद हुआ तो लोक जनशक्ति पार्टी को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आजमगढ़ के जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की होगी।
प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री बालचंद जैसवारा, राम लग्न विश्वकर्मा बलिहारी राम बरखु वनवासी विकास कुमार चंपा देवी कुमारी पिंकी सोनकर मुना की देवी महिमा देवी उर्फ चंपा, राजाराम मौर्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment