बिहार में सरकार बनाने के लिये कार्यकर्ता तैयार रहें- गुप्तेश्वर राय
आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा लोजपा गुप्तेश्वर राय का आगमन आजमगढ़ जनपद के निरीक्षण भवन सिविल लाइन पर हुआ और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल और मालाओं के साथ अंग वस्त्र एवं श्री भगवान विश्वकर्मा जी वह भारत रत्न महामानव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के चित्रों को देकर स्वागत व अभिनंदन किया श्री राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत व प्रगतिशील बनाने का संकल्प दिलाया साथ ही साथ कहा कि बिहार में कार्यकर्ता सरकार बनाने को तैयार रहें।
इसी क्रम में शिवमोहन शिल्पकार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे बीच में हमारे मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा का हम बहुत ही अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं लोजपा के संस्थापक एवं भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रामविलास पासवान जी के नीतियों को उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की चर्चा और देश में अब तक साफ-सुथरी छवि वाले मात्र एक नेता के साथ-साथ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा तेजस्वी अपने कार्यकर्ता पदाधिकारी आम जनमानस के हक अधिकारों की आवाज को बुलंदकरने वाले भाई चिराग पासवान जी के नेतृत्व को एक विशाल संगठन खड़ा कर सामाजिक समरसता आर्थिक राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति किया जा सके यही हम लोगों का लक्ष्य है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेश विश्वकर्मा ‘राज’ ने कहा कि कोरोना संकट के बीच उनकी पार्टी बिहार में चुनाव जीतने को तैयार है । बीते बुधवार को लोक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी के सदस्यों,पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्यों व सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्षों से बात की और आने वाले बिहार विधान सभा चुनाव के लिए तैयारी करने को लेकर कई निर्देश दिए। श्री विश्वकमा्र ने कहा कि पूरे देश में खाद्य आपूर्ति का प्रबंधन जो पार्टी के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने किया है वह प्रशंशनीय है।
जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ‘राज’ के नेतृत्व में बबलू सोनकर , अरविंद कुमार, अखिलेश भारती संदीप कुमार, अरविंद मौर्य आदि अपने समर्थकों के साथ रामविलास पासवान की नीतियों में आस्था और विश्वास जताते हुये पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । कार्यक्रम का संचालन राजाराम मौर्य ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री अच्छे लाल यादव, वीर फल बनवासी, सत्येंद्र राम, राजेश यादव, रजनीश त्रिपाठी (प्रभारी गोरखपुर) समेत अनेक लोग उपस्थित रहे!
Comments
Post a Comment