1 जुलाई से 7 जुलाई 2020) के अन्तर्गत आज 25 करोड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । पूरे प्रदेश में वर्ष 2020-21 में वन महोत्सव सप्ताह (01 जुलाई से 07 जुलाई 2020) के अन्तर्गत आज 25 करोड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य है। इसी क्रम में सचिव, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़, रंजन कुमार, जिलाधिकारी राजेश व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में 42,88,330 पौधे लगाये जाने के वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद के ग्राम अमलाई, विकास खण्ड तहबरपुर में पौधरोपण कर किया गया।
इस अवसर पर पीपल, आम व नीम के पौधों को लगाया गया। जनपद में 42,88,330 पौधे लगाये जाने का लक्ष्य है, जो सुबह 6ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक पौधारोपण के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।
नोडल अधिकारी ने कहा कि आज बहुत तेजी से जलवायु परिवर्तन हो रहा है, उसी के दृष्टिगत वृक्षारोपण अभियान चल रहा है। उन्होने बताया कि पौधों के संरक्षण के लिए वन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। डीएफओ नोडल अधिकारी हैं, जो पौधो के संरक्षण का कार्य करेंगे।
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने कुछ जगहों पर अच्छे प्रजाति के पौधों को लगाने के लिए डीएफओ को निर्देश दिये। उन्होने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा अपने आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधों को लगाया जा रहा है।अन्त में जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा उपस्थित लोगों को पौधों के संरक्षण करने हेतु शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, सीडीओ आनन्द कुमार शुक्ला, डीएफओ संजय विस्वाल, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, एसडीएम सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शी, पीडब्ल्यूडी के एक्सीयन, बीडीओ तहबरपुर सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment