अन्त्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 5 किलो चावल निःशुल्क वितरण कराया जायेगा-देवमणी मिश्र

        आजमगढ़ । जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत समस्त अन्त्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के परिवार में शामिल प्रत्येक सदस्यों को, प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 की दर से चावल निःशुल्क वितरण कराये जाने आदेश प्राप्त हुआ है। उक्त चावल दिनांक 15 अप्रैल 2020 से 26 अप्रैल 2020 के मध्य तक ई-पॉस मशीन पर आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से वितरण किया जायेगा। वितरण के समय कोविड-19 (कोरोना) से बचने के उपाय को ध्यान में रखते हुए, प्रत्येक उचित दर विक्रेता अपने दुकान पर सेनिटाईजर, साबुन, पानी रखा जायेगा और लाभार्थियों को हाथ धुलवाने के उपरान्त ही ई-पॉस पर अंगूठा लगवाया जायेगा। विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण के समय कोविड-19 के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इकट्ठे कार्डधारकों को न बुलाते हुए, उन्हें टोकन प्रदान करते हुए अधिक से अधिक पांच कार्डधारकों को बुलायेगें तथा उनके बीच 01 मीटर की दूरी अनिवार्य तौर पर रखा जायेगा। 
            खाद्यान्न वितरण के समय प्रत्येक दुकान पर नोडल अधिकारी को भी तैनात किया गया है, जिससे वे विक्रेता द्वारा किये गये वितरण को न केवल प्रमाणित करें, अपितु निर्धारित मात्रा में निःशुल्क खाद्यान्न कार्ड पर अथवा ई-पॉस मशीन पर प्रदर्शित यूनिट पर (प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 की दर) से वितरण करायेगें।

Comments

  1. जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा जी अपना मोबाइल नंबर वितरण खदान केंद्रों के साथ-साथ सभी कार्ड धारकों को उपलब्ध करायें ताकि खदान में कालाबाजारी ना हो सके आज भी कोटेदारों द्वारा मनमाना किया जा रहा है एक विधि संगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो ताकि भयमुक्त होकर लोग अपना खदान ले सकें

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या