4 अर्न्तजनपदीय अपराधी पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार,
स्कार्पियो से गोवंश पशुओ की चोरी कर उनका वध करने हेतु ले जा रहे जनरेटर चोर गैग के 04 अर्न्तजनपदीय अपराधी पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार, 02 स्कार्पियो ,चार राशि( बछड़ा), 02 अदद तमचा मय कारतूस, 7 अदद नायलान की रस्सी,01 अदद आरी 2 अदद चापड़ तथा 01 अदद चाकू बरामद
आजमगढ। पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध शराब,अवैध शस्त्र की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकीर सगड़ी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 20/01/2021 को प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन करता हुए अजमतगढ़ तिराहा मे मौजूद थे कि स्वाट टीम प्रभारी द्वितीय SI श्री बृजेश सिंह मय हमराह व सर्विलास टीम के का0 उमेश कुमार यादव,का0 दिनेश कुमार भी अजमतगढ़ तिराहे पर पहुचे । हम सभी आपस मे अपराध तथा अपराधियो के बारे बातचीत कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर दो स्कार्पियो गाडी से घोसी की तरफ से आ रहे है । इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा अजमतगढ तिराहे से नरहन तिराहे पर पहुँचकर आने वाली स्कार्पियो का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद दो गाड़ीयाँ आती दिखाई दी पुलिस बल द्वारा रास्ता जाम कर आ रही दोनो गाडियो को रूकने का ईशारा करने पर दोनो गाडीयो से कुछ बदमाश उतरकर कहे कि मारो नही तो पकडे जाओगे और जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर एक फायर कर दिया पुलिस बल द्वारा प्रशिक्षित तरिके से अपना बचाव कर हिकमत अमली अपने को बचाते हुये दूसरे फायर का मौका दिये बिना घेरा बन्दी कर मौके पर चार बदमाशो को पकड़ लिया गया तथा चार बदमाश अंधेरे एव कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पकडे गये व्यक्तियो का नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम क्रमशः 1. इमरान पुत्र इस्लाम ग्राम शाहपुर नेवादा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 2. राजू उर्फ तौसिफ पुत्र आरिफ ग्राम छिछोरि थाना बिलरियागज जनपद आजमगढ़ 3. अब्दुला पुत्र फैयाज अहमद ग्रा0 गुलामी की पूरा थाना कोतवाली नगर जनपद- आजमगढ़ 4. जमील अहमद पुत्र वकील अहमद सा0 पठान टोला थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ बताये । मौके पर तलाशी से अभियुक्तगण के पास से दो अदद तमचा,एक अदद खोखा व तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ,एक अदद चाकू व 02 अदद मोबाईल तथा दो अदद स्कार्पियो बरामद हुआ बरामद दोनो गाडियो की तलाशी से चार राशि गौ वंश (वछड़ा) ,दो अदद चापड़, एक अदद आरी व 7 अदद रस्सी बरामद हुआ । फरार अभियुक्तगण का नाम पता पुछने पर उन्होने 1. साकिब पुत्र रसीद ग्रा0 छीही थाना विलरियागंज जनपद आजमगढ़ 2. आरिफ उर्फ राजू उर्फ पुत्र सुफियान निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 3.राजू उर्फ सदरे आलम पुत्र नियाज उर्फ क्लेक्टर ग्रा0 खालिसपुर थाना जियनपुर आजमगढ़ 4 रसीद अहमद उर्फ डब्लू उर्फ मामा पुत्र वकील अहमद ग्रा0 हकीमतपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ बताया । । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः 1. मु0अ0सं0 27/2021 धारा 147/148/149/307/34/419/420/467/468/471 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट 2. मु0अ0सं0 28/2021 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(च) पशु क्रुरता अधिनियम 3- मु0अ0सं0 29/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 4- मु0अ0सं0 30/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 5- मु0अ0सं0 31/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग स्कार्पियो की पिछली सीट निकाल कर उसमे जनरेटर/गाय बछडे आदि पशुओ को जनपद आजमगढ,मऊ व बलिया मे जाकर चोरी करते है तथा उसे लाकर रसीद अहमद उर्फ डब्लू उर्फ मामा पुत्र वकील अहमद ग्रा0 हकीमतपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ के यहाँ बेच देते है। तथा जो भी पैसा मिलता है। उसे आपस मे बाट लेते है।
Comments
Post a Comment