भूमाफिया के खिलाफ महिला सहित परिवार ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार

        आजमगढ़। जिले में भूमाफियाओं पर प्रशासन का डंडा कितना चल रहा है इसका नजारा हुसेनगंज में देखने को मिला जहां भूमाफिया ने कीमती जमींन को हड़पने के लिए रजिस्ट्री के दौरान चौहद्दी ही बदल दी। जानमाल की धमकी देने वाले भूमाफिया पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित दंपत्ति मुख्यालय पर पुलिस अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है। सिधारी थाना क्षेत्र के हुसेनगंज निवासी रीनू राजभर ने शनिवार को तहसील दिवस में मौजूद पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर जानमाल सुरक्षा की गुहार लगाते हुए भूमाफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया।सौपे गये पत्रक में पीड़िता रीनू राजभर ने बताया कि सड़क पर स्थित गाटा संख्या 180 मि0 में पति सहखातेदार है, जो कीमती जमींन है। उक्त भूमि को हड़पने की नियत से रानी की सराय थाना क्षेत्र के तमौली ग्राम निवासी एक भूमाफिया ने पहले मेरे पट्टीदार का जमींन बैनामा कराया। बैनामा में चौहद्दी मेरी भूमि का देकर कब्जा करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि सपा सरकार में भूमाफिया ने उसके पति को कई बार पति के घर से उठवा कर मारा पीटा। पीड़िता ने बताया कि सास के ईलाज में पैसे की कमी होने के कारण उक्त जमींन को बेचना पड़ा। जमींन बिकने के बाद भूमाफिया मिले रूपयों को मांग रहा है न देने पर जानमाल की धमकी दे रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

लड़की का अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार

मेंहनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या