छुपे हुए स्मारक, ऐतिहासिक किला, झील, पार्क इत्यादि के सम्बन्ध में 500 शब्दों का राइटअप तैयार करते हुए फोटोग्राफ्ट एवं वीडियोग्राफ्ट निर्धारित प्रारूप पर जिला सूचना कार्यालय, आजमगढ़ में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें-आनन्द कुमार शुक्ला
आजमगढ़़। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जनपद से संबंधित प्रासंगिक दस्तावेजों का जिला डिजिटल रिपोजिटरी बनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मिशन कल्चरल मैपिंग के द्वारा मेरा गांव मेरी धरोहर के अन्तर्गत अपने संबंधित विकास खण्डों से किसी एक ग्राम का चयन कर उसकी रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर जिला सूचना कार्यालय, आजमगढ़ में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं उनके साथ लगे हुए गैर सरकारी व्यक्तियों को निर्देश दिये कि जिला डिजिटल रिपोजिटरी बनाये जाने के लिए जनपद के स्वतंत्रता आंदोलन के समय भाग लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, ऐसे गुमनाम नायक, ऐसी घटनाएं जो आमजन का ज्ञात नही हैं, ऐसे स्थान जहॉ पर स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान घटनाएं घटी हैं, आजमगढ़ की संस्कृति एवं ऐसे छुपे हुए स्मारक, ऐतिहासिक किला, झील, पार्क इत्यादि के सम्बन्ध में 500 शब्दों का राइटअप तैयार करते हुए फोटोग्राफ्ट एवं वीडियोग्राफ्ट निर्धारित प्रारूप पर जिला सूचना कार्यालय, आजमगढ़ में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सहित संबंधित अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment