जिला कार्यकारिणी का चुनाव आगामी 3 सितम्बर को
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक मंगलवार को कुंवर सिंह उद्यान में सम्पन्न हुई। जिसमे संगठन के ब्लाक स्तर के पदाधिकारी व सदस्यों ने आगामी होने वाले चुनाव पर मंत्रणा किया गया।जिला महामंत्री ओंकार नाथ ने कहा कि प्रदेश संगठन के निर्देश पर आजमगढ़ जिला कार्यकारिणी का चुनाव आगामी 3 सितम्बर 2021 को नियत किया गया है। इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि आगामी चुनाव में फिर से संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष बसंत कुमार बौद्ध, जिलामंत्री पद के लिए ओंकारनाथ व जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र चौहान को बतौर उम्मीदवार उतारेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में पर्चा दाखिला की तिथि घोषित होते ही तय प्रत्याशियों द्वारा पर्चा दाखिल किया जायेगा। ओंकारनाथ ने सभी से अपील किया कि संघ के साथी के पक्ष में वोट दे ताकि सफाई कर्मचारियों की इस लड़ाई को और तेज किया जा सकें। इसके बाद संघ के पदाधिकारियों ने वर्तमान समस्याओं को लेकर आवाज उठाने के लिए हुंकार भरी गयी।
इस अवसर पर जिलाजीत राय, विपिन कुमार, अशोक कुमार तरवां, मंजीत यादव, राकेश यादव, सुरेश राम, संजय कुमार, विधाता गौतम, संतोष, अंशदीप, जयप्रकाश, राजहंस, लल्लन यादव, शिवकुमार मौर्या, कृष्णानंद राय, उमाकांत गौतम आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment