75 गुब्बारे उड़ाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया
आजमगढ़। कुंवर सिंह उद्यान जनपद आजमगढ़ मे आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर कुंवर सिंह शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पण कर तिरंगे रंग के 75 गुब्बारे उड़ाकर आयोजन का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात वृक्षारोपण किया गया। इसी क्रम में सांस्कृतिक दलों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित लोक गीत/नाटक की प्रस्तुति की गई। शहीद स्मारक स्थल काकोरी जनपद लखनऊ से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का लाइव प्रसारण एलईडी वेन के माध्यम से उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ-साथ वहां मौजूद सभी गणमान्य लोगों द्वारा सुना/देखा गया तत्पश्चात वहां मौजूद सभी लोगों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया |
इस अवसर पर मंडलायुक्त आजमगढ़ श्री विजय विश्वास पंत, पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ श्री अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ श्री आनंद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुधीर जायसवाल, एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री निष्ठा उपाध्याय के साथ साथ अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे तथा सायं 06.30 बजे कुंवर सिंह शहीद स्मारक स्थल पर दीप प्रज्वलित कर पुलिस विभाग के बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्र धुन की प्रस्तुति कर आयोजन को समाप्त किया गया।
Comments
Post a Comment