लखनऊ किसी के बाप की जागीर नहीं-राकेश टिकैत


        लखनऊ। किसानों के भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले ग्रेटर नोएडा के जवर में एक पहापंचायत का आयोजन किया। इसमें किसान नेता राकेश टिकैत ने भी भाग लिया पिछले साल बनाए गए भूखण्ड दिये जाने आबादी की जमीन का निस्तारण की मांग को उठाया। साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ किसानों का है, वह किसी के बाप की जागीर नहीं है।
        ग्रेटर नोएडा मे जेवर प्लाजा के पास सिंकदराबाद जेवर अंडरपास पर हजारों की संख्या में किसान इकठ्टे हुये। महापंचायत में पांच हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। महापंचायत को देखते हुये भारी पुलिस व्यवस्था की गई थी। भारतीय किसान यूनियत के नेता राकेश टिकैत ने किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुये कहा कि जब तक सरकार नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, ,तब तक किसान घर वापसी नहीं करेंगे।
            प्रेस से से बात करते हुये राकेश टिकैत ने कहा, यदि किसानों की मांगों को सरकार नहीं कानती है और काले कानून वापस नहीं लेती है विधानसभा चुनाव में जनता उसे सबक सिखा देगी।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या