बेटियॉ अशक्त रहेंगी तब तक एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण नही हो सकता-श्रीमती स्वाती सिंह
आजमगढ़ । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 सरकार श्रीमती स्वाती सिंह द्वारा डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़ में वन स्टॉप सेन्टर का शिलान्यास व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत ‘‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’’ अभियान सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा बेटियों के सोहर व कस्तुरबा गॉधी विद्यालय सठियांव की टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। प्रीती यादव द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की गयी।
इस अवसर पर मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने छात्रों को अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में बेटियों के पैदा होने पर घरों में खुशियॉ नही होती है, बल्कि बेटे होने पर घर में खुशियां मनायी जाती हैं। उन्होने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत बधाई हो आपको बिटिया हुई है, कार्यक्रम की सराहना की। उन्होने कहा कि पहले तो हम सब बेटियों को जन्म नही लेने देते हैं, यदि बेटी पैदा हो जाती है तो उससे कहा जाता है कि तुम घर का कार्य करो, उसको सुनाया जाता है कि तुम कुछ नही कर सकती हो। इस प्रकार के व्यवहार से बेटियां भावात्मक रूप से कमजोर हो जाती हैं। इस मिथक को तोड़ने की जरूरत है।
मंत्री जी ने कहा कि बेटियों के साथ छेड़खानी होती है तो मॉ-बाप कहते हैं कि कहीं मत बताना नही तो बदनामी होगी, मॉ-बाप को इस रूढ़िवादी सोख को तोड़ने की जरूरत है। उन्होने कहा कि बेटियां जब यहॉ से जायें तो अपने मॉ-बाप को बतायें कि बेटे ही नही बल्कि बेटियॉ भी मॉ-बाप की लाठी होती हैं। उन्होने कहा कि अभी समाज में गन्दगी है, उसे दूर करने की जरूरत है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण पर 26 जनवरी 2020 को झांकियॉ निकाली गयी थी, जिसमें प्रथम स्थान अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज तथा जीजीआईसी आजमगढ़ को पुरस्कार धनराशि 12,500, मोमेण्टो, प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान निस्वां इण्टर कालेज पहाड़पुर तथा प्रतिभा निकेतन स्कूल को पुरस्कार धनराशि 7,500, मोमेण्टो, प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय स्थान डीएवी पीजी कालेज को पुरस्कार धनराशि रू0 10,000, मोमेण्टो तथा प्रशस्ति पत्र एवं विभिन्न स्कूलों/स्वयं सेवी संगठनों के वालेन्टियरों को प्रशस्ति पत्र देकर मा0 मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह व जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत ‘‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’’ अभियान में 03 जनवरी 2020 से 10 जनवरी 2020 तक विभिन्न स्कूलों के अध्यापिकाओं/वालेन्टियरों को प्रशिक्षित किया गया। ये प्रशिक्षणकर्ता दिनांक 11 जनवरी 2020 से 25 जनवरी 2020 तक जनपद के 501 विद्यालयों, 50 मदरसों में छात्राओं को 40-50 की संख्या में छोटे-छोटे समूह बनाकर 1,10,000 छात्रओं को प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन किया गया।
उन्होने कहा कि जब तक मॉ/बेटियॉ अशक्त रहेंगी तब तक एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण नही हो सकता है। उन्होने बताया कि महिलायें घरों में विभिन्न कार्य करती हैं, यदि उसका मूल्यांकन पैसों में किया जाये तो उनके मुखिया के आय से ज्यादा हो जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ धु्रव सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकान्त राय, सामाजिक कार्यकत्री हिना देसाई, मंजू सरोज, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव सहित विभिन्न विद्यालयों की अध्यापिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
Comments
Post a Comment