लटके हुए विद्युत तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

          आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के दुबरा बाजार में मे बीती रात  तकरीबन  दस बजे रात्रि में  खेत में लटकते  11000 हाईटेन्सन तार की चपेट में आने से  दुबरा बाजार निवासी  बीरेन्द्र यादव 35 वर्ष  पुत्र प्रेमचंद यादव के झुलस जाने पर परिजनों को सूचना मिलने पर  इलाज के लिए  हायर सेन्टर  जौनपुर के लिए लेकर  भागे। हास्पीटल जौनपुर पहुचते बीरेन्द्र की मौत हो गयी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष बरदह नन्द कुमार तिवारी  मौके पर  पहुंचकर  मौका मुवायना कर मृतक के पिता प्रेमचन्द से तहरीर लेकर आगे की करवाई करने का आश्वासन दिया  ।
हादसे के बाद विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्त अधिकारी, कर्मचारियो को सूचना देने के बाद भी उदासीनता सामने  आई है। दूरभाष के द्वारा तहसीलदार मार्टीनगंज प्रेमकुमार राय को दे दिया गया है उन्होंने आवस्यक कारवाई का आश्वासन दिया है  

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या