ईद का पर्व अमन-चैन और सौहार्द का सन्देश देता है-निर्मला भारती
आजमगढ़। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला भारती ने ईद उल-फित्र के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि ईद-उल-फित्र का त्यौहार खुशी और मेल मिलाप का संदेश लेकर आता है। खुशिया का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। श्रीमती निर्मला भारती ने कहा कि ईद का पर्व अमन-चैन और सौहार्द का सन्देश देता है कि इस पर्व पर सद्भाव एवं सामाजिक सौहार्द को सुदृढ़ करने का संकल्प दोहराना चाहिये।
श्रीमती निर्मला भारतीय ने कहा कि इस बार समाज और देश की भलाई के लिए हम सब एक साथ मिलकर अपनी इबादत और खुशियां एक साथ नहीं मना नहीं पा रहे हैं परन्तु देश-हित में मिलने-जुलने और घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह का पालन करते हुए हमें ईद की खुशियों के साथ सामाजिक सरोकारों को पूरा करने में अनुशासन, समरसता और एकता दिखानी चाहिये ताकि हम उत्तर प्रदेश की खुशहाली तरक्की और सबके मंगल की कामना कर सकें।
Comments
Post a Comment